India Post GDS Recruitment 2022 : Notification Online Form Fill Up, Edibility, Salary and Official Website
दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आज का और आपके लिए अत्यंत ही जरूरी है। क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं Vacancy के बारे में बात करने वाला हूं वह भारतीय डाक विभाग द्वारा भारत के युवाओं के लिए लाया गया है। अगर मैं इस Vacancy में कुल पोस्ट की बात करो तो इसमें तकरीबन पर 38926 पद है। अगर आप ने दसवीं कक्षा पास कर रखी है तो आप इस Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं।
India Post GDS Recruitment/Vacancy 2022 : Registration Application Form
आज के इस पोस्ट में हम इस Vacancy से रिलेटेड सारी जानकारी आप लोगों को देने वाले हैं। साथ ही मैं आप लोगों को या फिर बताऊंगा कि आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से करें मैंने इस Vacancy से रिलेटेड लगभग सारी जानकारियां देने का प्रयास किया है।
India Post GDS के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें इस Vacancy से रिलेटेड सारी जानकारियां आधारिक तौर पर दी जाती है। जिससे आवेदक को इस Vacancy से रिलेटेड सारी जानकारी बहुत ही आसानी से पता चल जाता है।
India Post GDS Recruitment 2022 : Edibility
अगर आप India Post GDS के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों का दसवीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आप प्लीज Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
India Post GDS Recruitment 2022 : Form Fill Up Fees
Vacancy में अप्लाई करने से पहले आप लोगों का या जाना जरूरी है कि इस Vacancy अप्लाई करने के लिए फीस कितनी लगेगी। इस Vacancy के अप्लाई के लिए आप लोगों को ₹100 लगेंगे। अगर आप SC/ST , PWD, Transwomen, Female है तो India Post GDS का फॉर्म भरने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं लगेगी।
India Post GDS Recruitment 2022 : Age Limit
अब यह सवाल भी काफी लोगों के मन में होता है कि इस Vacancy में अप्लाई करने के लिए हमारी Age कितनी होनी चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि इस Vacancy के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र किसके बीच है तो आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
India Post GDS Salary 2022
आइए जानते हैं की इस नौकरी में सैलरी कितनी जाती है हालांकि इनमें अलग-अलग पोस्ट हैं और सभी पोस्ट के अनुसार सैलरी को बांटा गया है हम आप लोगों को सभी पोस्ट के सैलरी के बारे में बताते हैं। Notification के अनुसार, BPM के पदों पर चयनित को 12,000₹ तथा GDS/ABPM के पदों पर चयनित को 10,000₹ प्रतिमाह की वेतन दी जाएगी.
India Post GDS Online Form 2022
अगर आप इस Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते हैं तुम बता दो कि आप India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर से भी मिस का फॉर्म फिल कर सकते हैं। मैंने India Post GDS Official Website नीचे मेंशन किया हुआ है आप इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर का online from fill up करें।
India Post GDS Office Website
दोस्तों समय-समय पर देश के युवाओं के लिए नई नई Vacancy आती रहती है इन Vacancy के माध्यम से युवा अपना पसंदीदा सरकारी नौकरी पा सकते हैं। हाल ही में इंडिया पोस्ट के द्वारा India Post GDS Recruitment 2022 का Vacancy रिलीज किया गया है। इस Vacancy की खास बात यह है कि अगर आप दसवीं पास हैं तो आप इस Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही इस Vacancy में कुल 38926 सीटें हैं और एक दिलचस्प बात Vacancy में यह है कि आपको इसके लिए कोई परीक्षा पास नहीं करना पड़ेगा यानी कि merit list के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा अवसर है आप इस form को जरूर fill कर दे अगर आपके बढ़िया मार्क हैं तो आपको यह नौकरी मिल सकती है|।
- India Post GDS Recruitment 2022
- Gramin Dak Seva
- India Post GDS Vacancy 2022
- India Post Vacancy 2022